Comments Off on नोटबंदी के कारण 50 से ज्यादा मौत के लिए जिम्मेवार कौन -लालू 5

नोटबंदी के कारण 50 से ज्यादा मौत के लिए जिम्मेवार कौन -लालू

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज एक बार फिर से ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को निशाने पर लिया है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि नोटबंदी के कारण 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन है. उन्होंने आगे लिखा है कि सरकार या अपना सफेद धन बदलवाने या निकलवाने वाला स्वयं, मोदी जवाब दो?
मालूम हो कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी के लिए लिखा है कि उन्होंने अपने पूंजीपति मित्रों को बख्श दिया है और गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दी हैं. राजद सुप्रीमो ने पहले भी एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को नौटंकी करार देते हुए इसे वापस लेने की सलाह दे चुके हैं.

Back to Top

Search