नोटबंदी का फैसला वापस नहीं होगा: वित्तमंत्री
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली November 17, 2016 , by ख़बरें आप तकनोटबंदी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर विरोध किए जाने और इस फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी का फैसला वापस नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल इस मुहिम का समर्थन करना चाहिए। नोटबंदी से आम आदमी की जिंदगी बेहतर होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुहिम में बाधा डाल रही है। सबको इसका समर्थन करना चाहिए। राज्यसभा में प्रधामंत्री के बयान की मांग पर कहा कि अगर सरकार को लगेगा के प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए तो प्रधानमंत्री भी जवाब देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि एटीएम की समस्याएं जल्द ही ठीक हो जाएंगी। बड़े डिफॉल्टरों के लोन माफ नहीं किए, रिकवरी की कोशिश हो रही है।
बैंकों पर लगी भीड़ पर उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद बैंक में जाकर देखा है, लाइनें छोटी हुई हैं। बैंककर्मी सुबह से रात तक काम कर रहे हैं। बैंकों ने सात दिनों में अच्छा काम किया है। रिजर्व बैंक ने करेंसी पर छह महीने पहले काम करना शुरू कर दिया था। आरबीआई के पास पर्याप्त करेंसी है।’
अरुण जेटली ने कहा कि कालेधन के खिलाफ उठाए गए इस कदम को आतंकवाद से तुलना करना देश का अपमान है।
उन्होंने कहा कि साढ़े चार हजार रुपए बदलने की योजना का लोगों ने दुर्पयोग किया। इसीलिए अब पुराने नोट बदलवाने की सीमा दो हजार रुपए की गई है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स