Comments Off on नीतीश, लालू ने जेपी, लोहिया के सपनों को चूर कर दिया-मुलायम सिंह यादव 1

नीतीश, लालू ने जेपी, लोहिया के सपनों को चूर कर दिया-मुलायम सिंह यादव

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा

मेरे आगे रोने वालों ने ही हमें धोखा दे दिया। भाजपा को रोकने के लिए पहले तो हमारे सामने रोए, बाद में जब मैं महागठबंधन के लिए तैयार हुआ तो कांग्रेस से हाथ मिला लिया। हमको धोखा दे दिया। इन्होंने जेपी, लोहिया के सपनों को चूर कर दिया। उक्त बातें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में चुनावी सभा के दौरान कहीं। करीब 40 मिनट के भाषण में सपा प्रमुख ने लालू व नीतीश पर जमकर निशाना साधा।
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाने वाले आज उसे गाली दे रहे हैं। जेपी व लोहिया के सिद्धांतों की दुहाई देने वाले कुर्सी के लिए उनके धुर विरोधी कांग्रेस की गोद में जा बैठे। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जब भी मिलते तो कहते थे कि नीतीश ने उन्हें सजा दिलवाई और जेल भिजवाया, हमने मेहनत करके लालू के लिए राह बनाई लेकिन वे महज निजी स्वार्थ के कारण नीतीश के ही इशारों पर नाचने लगे।
नीतीश को झूठा बता महागठबंधन बनाने का जिक्र करते हुए श्री यादव ने कहा कि नीतीश, लालू के द्वारा पहल करने के बाद जब मैं पटना में महागठबंधन की बैठक में आया तो नीतीश नहीं थे। फोन किया तो पता चला वे दिल्ली हैं। गहराई में पहुंचा तो मालूम हुआ कि सोनिया से हाथ मिलने गए हैं। मेरे कान खड़े हुये और मैं पीछे हट गया।
उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि मैं जेपी के जन्म दिन पर मां मुंडेश्वरी की इस धरती से आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि जब-जब बिहार व यूपी एक हुआ है तो देश की राजनीति ही बदल गई है। उन्होंने नौजवानों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है यूपी और बिहार मिलकर यहां का कायाकल्प करेंगे। यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने यूपी की तर्ज पर युवाओं को नौकरी देने का भी वादा किया।
भाजपा का नाम लिए बगैर मुलायम सिंह ने कहा कि कुछ बड़ी शक्तियां मुसलमानों को दबाना चाहती थीं, मैं लड़ा और मुसलमानों को उनका हक दिलाया। उन्होंने यूपी की तर्ज पर बिहार के पिछड़ों, अतिपिछड़ों व मुसलमानों को खड़ा करने की बात कही। श्री यादव ने कैमूर के सपा प्रत्याशियों, भभुआ से नीतू चंद्र यादव, चैनपुर से आलोक कुमार सिंह ,मोहनियां से बंगाली पासवान व रामगढ़ से योगेन्द्र कुशवाहा को जितने की अपील की।

Back to Top

Search