Comments Off on नीतीश याचिका समिति के सभापति बने 2

नीतीश याचिका समिति के सभापति बने

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति होंगे. सभापति के रूप में उन्हें विधान परिषद में एक कक्ष तथा आप्त सचिव मुहैया कराया जायेगा. इस संबंध में विधान परिषद सचिवालय की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. याचिका समिति विधान परिषद की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी मानी जाती है.
पार्टी नेता और विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी विप में जदयू के मुख्य सचेतक बनाये जायेंगे. विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने आशा व्यक्त की है कि उनके निर्देशन में लंबित मामलों के निबटारे में तेजी आयेगी. गौरतलब है कि याचिका समिति में विनोद कुमार सिंह भी सदस्य के रूप में शामिल होंगे.

Back to Top

Search