Comments Off on नीतीश ने मोदी के नाम पर बिहार को संकट में डाला 1

नीतीश ने मोदी के नाम पर बिहार को संकट में डाला

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा

विपक्षी भाजपा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के लिए अपने मन में गहरी नफरत की वजह से उन्होंने बिहार को संकट में धकेल दिया है। भाजपा ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कामयाबी के साथ ही बिहार में भगवा जीत पूरी होगी।
बिहार विधानसभा के एक विशेष सत्र में नए मुख्यमंत्री जीतन राम मांक्षी द्वारा लाए गए विश्वास मत पर चर्चा शुरू करते हुए नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार में नेतत्व परिवर्तन दरअसल लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत का साइड इफेक्ट है।
यादव ने मांझी से मुखातिब होते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में भले ही अभी शपथ नहीं ली हो, मुख्यमंत्री बनकर आपके लिए तो अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने मांझी से कहा कि आम चुनावों में यदि नीतीश कुमार को इतनी करारी हार नहीं मिली होती तो वह आपको मुख्यमंत्री बनाने के लिए कभी इस्तीफा नहीं देते।
नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश के इस दावे को भी खारिज किया कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने के बाद एक दलित को मुख्यमंत्री बनाकर उच्च नैतिक मानदंड तय किया है। यादव ने कहा, नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप अभिवादन करना और उनका स्वागत करना आपके लिए धर्म संकट था इसलिए आपने बचकर निकलने का रास्ता चुना।
भाजपा और जदयू विधायकों के बीच चल रहे कटाक्षों के दौर के बीच यादव ने सत्ता की खातिर राज्य में भाजपा के खिलाफ जदयू, राजद और कांग्रेस के एकजुट होने पर भी निशाना साधा।

Back to Top

Search