Comments Off on नीतीश ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात 1

नीतीश ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश ने राज्य से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा की. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार के किसी भी शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले दौर में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा की.
सीएम नीतीश ने वेंकैया नायडू से इस मामले पर अपनी बात रखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल राज्य के तीन शहरों में से किसी को भी पहले दौर में न चुने को लेकर क्षेत्रीय असंतुलन का आरोप लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राज्यों की राजधानी को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने की बात कही.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री अरुण जेटली एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान उन्होंने पुलिस के आधुनिकीकरण एवं बिहार-झारखंड विभाजन से प्रभावित कर्मचारियों के पेंशन विवाद पर भी चर्चा की. जेटली से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने आगामी आम बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज पर चर्चा की.

Back to Top

Search