

‘नीतीश जी, मैं विरोध कर दूंगा तो आपके प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी-नरेंद्र सिंह
चुनाव, ताज़ा समाचार, बिहार, लोक सभा March 27, 2014 , by ख़बरें आप तकजमुई: जदयू में पार्टी नेताओं के बगावती तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को जमुई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री ने मंच पर ही उनकी क्लास लगा दी। हद तो तब हो गई जब नीतीश सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह ने विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत को नक्सली तक करार दे दिया। सिंह ने मुख्यमंत्री को कहा, ‘यदि आप समय रहते सचेत नहीं हुए प्रत्याशी के हार की जिम्मेवारी मेरी नहीं होगी।’
बिहार के जमुई में बुधवार को जदयू ने एक चुनावी सभा का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री नरेंद्र सिंह, दामोदर रावत और विधानसभाध्यक्ष भी मंच पर मौजूद थे।
इस जनसभा में मंच से संबोधन करते हुए नरेंद्र सिंह खूब भड़के। सिंह ने मंच से ही जमुई के लोकसभा प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी की तुलना नक्सलियों से कर दी। लगे हाथ सिंह ने मंच पर बैठे नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘नीतीश जी जान लें, जिस दिन मैं विरोध कर दूंगा उस दिन आपके प्रत्याशी की यहां से जमानत जब्त हो ज
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के संबोधन से मंच पर ही पार्टी के भीतर की गुटबाजी साफ दिखी। सिंह ने मंच से ही सीएम को कहा कि उनके खिलाफ आपको भड़काया जा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है। सिंह ने भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत पर हमले बोलते हुए कहा कि वह गलत लोगों को साथ लेकर घूमना बंद कर दें, क्योंकि उनके चपेट में आकर उदय नारायण चौधरी अब घिरते जा रहे हैं।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स