नीतीश कुमार पर कोई भरोसा नहीं कर सकता-प्रधानमंत्री
चुनाव, बिहार, विधान सभा October 2, 2015बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बेहद अहंकारी करार दिया, जिनपर कोई भरोसा नहीं कर सकता और राज्य की किस्मत बदलने के लिए विकासवाद के नाम पर लोगों से भाजपा नीत राजग को वोट देने की अपील की।बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बांका में अपनी पहली सार्वजनिक रैली में मोदी ने गांव, गरीब, किसान को सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव के लिए भारी तादाद में वोट दें, ऐसी सरकार बनायें जो बिहार के नौजवानों की आकांक्षाओं को पूरा करे, बिहार के नौजवानों को रोजगार के लिए अपने बूढ़े माता पिता को छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़े । उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधन विकास है।
अपनी सरकार की ओर से बिहार के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा पर विरोधियों के प्रहार पर मोदी ने कहा, कुछ लोग बिहार के लिए 1.65 लाख करोड़ के वित्तीय पैकेज की मेरी घोषणा पर सवाल उठा रहे हैं। वे सवाल कर रहे हैं कि यह आयेगा या नहीं। बिहार के विकास को हिन्दुस्तान के विकास से जोड़ते हुए मोदी ने सवाल किया कि क्या इस सरकार (नीतीश कुमार के नेतत्व वाली) की ओर से दिया गया एक भी रूपया आप तक पहुंचा है।उन्होंने कहा, अगर मैं कुछ देता हूं तब अहंकार इतना है कि वे वापस कर देते हैं। मुझे चिंता है कि अगर मैं 1.65 लाख करोड़ रूपये दूंगा तब भी वह यह घोषणा करेंगे कि उन्हें इस पैसे की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसे मोदी ने दिया है। मुझे इन पर भरोसा नहीं है।मोदी ने इस बात का जिक्र भी किया कि कोशी की बाढ़ के दौरान गुजरात की ओर से दी गई पांच करोड़ रूपये की राशि नीतीश कुमार ने लौटा दी थी।
पैकेज के बारे में विरोधियों के आरोपों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि यह पैसा मोदी का नहीं है, यह बिहार की जनता का पैसा है। दिल्ली की सरकार किसी का कोई पक्ष नहीं ले रही है। यह बिहार और यहां के लोगों का अधिकार है और मैं यह हक देने का प्रयास कर रहा हूं और अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। नीतीश कुमार का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि इन पर कोई भरोसा नहीं कर सकता है।
मंच पर बैठे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर संकेत करते हुए मोदी ने कहा, क्या उनपर (नीतीश कुमार) भरोसा कर सकते हैं जीतन राम के साथ उन्होंने जो कुछ किया, उसके बाद कोई भी उन पर भरोसा नहीं कर सकता है। बिहार के लोग उन पर भरोसा नहीं कर सकते हें।मोदी ने कहा कि बिहार ने सभी तरह के वाद जैसे सामंतवाद, पूंजीवाद, अलगाववाद, वंशवाद को देख लिया। अब समय आ गया है कि राज्य के लोग विकासवाद के लिए वोट करें।बिहार के पिछड़ेपन का जिक्र कर नीतीश कुमार के नेतत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि मैं हैरान हूं कि यहां पर सरकार कैसी है, यह वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट से जाहिर है।उन्होंने कहा कि मैं बिहार की तुलना, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्यप्रदेश ने कर रहा हूं, मैं बिहार की तुलना झारखंड से कर रहा हूं। झारखंड पहले बिहार का हिस्सा था और करीब 15 वर्ष पहले अलग हुआ। बिहार का कितना बुरा हाल हुआ है, यह मैं बताने जा रहा हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कौन से राज्य हैं जहां कारोबार करना सुगम है, सरकारों का सहयोगी रूख है। इस रिपोर्ट में बिहार 27वें नंबर पर है जबकि झारखंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि झारखंड में बदलाव आया की नहीं, झारखंड की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई और आज झारखंड नई उंचाइयों को छू रहा है। सरकार बदलती है, काम करने वाली सरकार आती हैं तब क्या बदलाव आता है, यह स्पष्ट होता है।लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार भी विकास की नयी उंचाइयों पर पहुंचेगा, हम आपसे यह वादा करने आए हैं।
मुद्रा बैंक योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हमने समाज के उन लोगों को रिण सुविधा मुहैया करायी जो गरीब हैं, मेहनत करने वाले हैं, उनके कारोबार को आगे बढ़ाने और साहूकार के चंगुल से निकालने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने के बाद से बिहार के 3 लाख लोगों को यह पैसा मिल चुका है।भाजपा नीत राजग के लिए वोट देने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि एक बार निर्णय कर लें, मैं कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ चलूंगा।
रीसेंट कमेंट्स