Comments Off on नीतीश अहंकारी,उन्हें न पिछडों की चिंता है न दलितों की-भीम 0

नीतीश अहंकारी,उन्हें न पिछडों की चिंता है न दलितों की-भीम

चुनाव, बिहार

बिहार चुनावों में किसी तरह जीत दर्ज करने के लिए एडी चोटी के जोर लगा रही भाजपा ने अब एक और विवादित नेता को अपने पाले में करके मुसीबत मोल ले ली है। जेडीयू सरकार में मंत्री रहे अति पिछडों के बड़े नेता भीम सिंह को भाजपा ने आज पार्टी की सदस्यता दिलवा दी।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में भीम सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली। भीम सिंह वही नेता हैं जिन्होंने साल 2013 में शहीदों की मौत के बाद यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया था कि सेना में तो लोग शहीद होने के लिए ही जाते हैं।इस बयान पर काफी बवाल मचा था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बाद में लोकसभा चुनावों के दौरान जेडीयू के मंत्री के इस बयान पर नीतीश कुमार को निशाने पर रखा था। ऐसे में अब उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर पार्टी पर उंगलियां उठने लगी हैं।पटना में पार्टी कार्यालय में भीम सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए भाजपा ने दावा किया कि नीतीश की पार्टी में अति पिछडों का कोई नेता शेष नहीं रह गया है। इस दौरान भीम सिंह ने भी अपने पुराने नेता नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया।
कहा, नीतीश पूरी तरह अहंकारी हो गए हैं ,। वह नीतीश कुमार का असली चेहरा जनता के सामने लाएंगे। भीम सिंह ने भाजपा को अति पिछडों और दलितों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी बताया।पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी में चंद्रवंशी समाज की कोई मौजूदगी नहीं रह गई है। बिहार का पूरा पिछड़ा और दलित समाज आज प्रधानमंत्री मोदी की विकासपरक और सबका साथ सबका विकास की नीती के कारण उनके साथ खड़ा है।

Back to Top

Search