Comments Off on नाबार्ड का अभियान ‘हर व्यक्ति का खुले बैंक खाता’ 7

नाबार्ड का अभियान ‘हर व्यक्ति का खुले बैंक खाता’

उत्तर प्रदेश, कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 33 स्थापना दिवस के अवसर पर संपूर्ण वित्तीय साक्षरता अभियान शुरू किया गया है । जिसके अंतर्गत बैंक योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के हर सदस्य का बैंक में खाता होना अनिवार्य है ।
परिवार के किसी न किसी सदस्य का बीमा हो और उन्हें कम से पांच हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए नाबार्ड ने संपूर्ण वित्तीय साक्षरता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हर तहसील स्तर पर एक वित्तीय सलाहकार भी नियुक्त किया है।
नाबार्ड के डीडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि हर परिवार को पांच किलोमीटर के दायरे में बैकिंग उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि बैंक से हर परिवार को जोड़ना है। जिससे वह सूदखोरों के जाल में न फंसे और लोन लेना हो तो बैंक में पहुंचे। किसानों को बैंक से केसीसी के माध्यम से सस्ते दर पर लोन मिल सकता है । साथ ही पेंशन, बीमा या अन्य सुविधाएं वह बैंक के माध्यम से ले सकते हैं। इस सेवा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए एक जागरूकता वैन शुरू की गई है। जो गांव-गांव में जाकर लोगों को बैंक के प्रति जागरूक करेगी।

Back to Top

Search