

नाच के दौरान फायरिंग, डांसर की मौत
अपराध, आधीआबादी, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार January 31, 2017 , by ख़बरें आप तकरोहतास जिला में सोमवार की देर रात एक तिलक समारोह में फायरिंग के दौरान एक डांसर नैना की मौत हो गयी. डांसर नैना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी टोला की रहने वाली थी. जो सासाराम प्रखंड के ही रामपुर पंचायत के उगर बिगहा गांव में एक तिलक समारोह में अपनी मंडली के साथ गीत-नृत्य का कार्यक्रम करने गयी थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम प्रखंड के रामपुर पंचायत के उगर बिगहा गांव में एक तिलक समारोह के दौरान नाच-गाना की व्यवस्था की गयी थी. जहां दो पक्षों में मनपसंद गाना और नृत्य देखने के लिए आपस में विवाद हो गया. अब डांसर के लिए असमंजस की स्थिति बन गयी कि किसकी बात सुने और कौन सा गीत प्रस्तुत करे. ऐसी स्थिति में ही कुछ मनचलों ने डांसर नैना के साथ छेड़खानी करने लगे. उसके मना करने के बावजूद दोनों पक्षों से हवाई फायरिंग होने लगी. जिसमें एक गोली डांसर नैना को लग गयी. घटना के बाद घायल अवस्था में डांसर को नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद डांसर के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. बाद में मातमपुर्सी में सासाराम प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी डांसर के घर पहुचं कर उसके परिजनों को ढाढस बढ़ाते हुए उचित सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
विदित हो की रोहतास जिले में बारात और तिलक समारोह के दौरान फायरिंग करने से पहले भी कई बार लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं दो साल पूर्व भी एक डांसर बारात में गोलियों का शिकार होकर असमय काल के गाल में शमा चुकी है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स