Comments Off on नहीं रहे रघुनाथ झा, जानें मुखिया से मंत्री बनने तक का सफर 1

नहीं रहे रघुनाथ झा, जानें मुखिया से मंत्री बनने तक का सफर

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का निधन हो गया। वे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान रविवार देर रात उनका निधन हो गया। शिवहर के अम्बाकला के रहने वाले रघुनाथ झा 78 वर्ष के थे। वे बिहार के राजनीति के एक प्रमुख हस्ती थे।
जानें उनका राजनीतिक सफर
* वर्ष 1969 में शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के अम्बा कला पंचायत से मुखिया
* 19776 में सीतामढ़ी जिला परिषद के अध्यक्ष
* 1972 से 1998 तक शिवहर विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह वार विधायक
* 1999 से 2004 तक समता पार्टी के टिकट पर गोपालगंज से सांसद
* 2004 से 2009 तक बेतिया से राजद के टिकट पर सांसद
* 1980 पहली बार डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र के मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार सरकार में मंत्री बने
* उस समय 1983 तक पीडब्ल्यूडी शिक्षा एवं एक राज्य मंत्री रहे
* 1985 में जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए और जनता विधानमंडल दल के नेता निर्वाचित किए गए
* 1989 जनता दल के गठन बाद पार्टी के पहले प्रदेशाध्यक्ष बने
* 1990 में हुए मुख्यमंत्री के चुनाव में जनता दल का चुनाव लड़ा और उन्हें 27 मत प्राप्त हुआ
* 1990 में लालू प्रसाद के नेतृत्व में बनी सरकार में दूसरे नंबर पर मंत्री बने और संसदीय कार्य, स्वास्थ्य, सांस्थिक वित्त तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सहित आधा दर्जन विभागों के मंत्री बनाए गए
* पुनः 1993 में राज्य सरकार में संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बने 1993 से 1998 तक राज्य सरकार में मंत्री रहे
* 1998 में लालू प्रसाद से मतभेद होने के बाद राजद से अलग होकर समता पार्टी में शामिल हुए और नैतिकता के आधार पर बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दी
* 1999 में गोपालगंज से सांसद बने
* 2004 में बेतिया से सांसद बने 2008 में केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में भारी उद्योग राज्य मंत्री बनाए गए।
बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का दिल्ली में निधन

Back to Top

Search