Comments Off on नशाखोरी पर रोक लगे तो विकसित होगा देश : नीतीश 7

नशाखोरी पर रोक लगे तो विकसित होगा देश : नीतीश

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि शराबबंदी कानून ने बिहार में इतिहास रच दिया. इससे लोगों की जीवनशैली बदल गयी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर पूरे देश में नशाखोरी पर रोक लग जाये, तो भारत अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा हो जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के सखुआ गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. मुख्यमंत्री सखुआ गांव में निश्चय यात्रा के नौवें चरण के क्रम में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने निश्चय योजना के तहत कराये गये कार्यों का जायजा लेने के बाद कहा कि अगले चार साल में हर घर में नल का पानी पहुंच जायेगा. बिजली का कनेक्शन और शौचालय की व्यवस्था करना सरकार का निर्णय नहीं, बल्कि निश्चय है.
बगैर किसी का नाम लिये मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग शांति से काम करनेवाले हैं. जमीन के आदमी हैं और जमीन पर ही रहना चाहते हैं. न्याय के साथ विकास हमारी सरकार का लक्ष्य है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो खूब हवाबाजी करते हैं और धरातल पर कुछ भी दिखायी नहीं देता है, लेकिन जनता सब जानती है.

Back to Top

Search