Comments Off on नवाज सरकार और पाक सेना के बीच मतभेद बढ़े 1

नवाज सरकार और पाक सेना के बीच मतभेद बढ़े

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना और नवाज शरीफ सरकार के बीच मतभेद बढ़ गए हैं। पाक सेना को शक है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निर्देश की रिपोर्ट सरकार ने ही लीक की है। हालांकि, दोनों यह जताने की कोशिश में हैं कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।
सूत्रों की मानें तो पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने हाल ही में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ इस संबंध में बैठक भी की है। बैठक में इस खबर को मीडिया में लीक करने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर शक जाहिर किया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर दोनों ही इस तथ्य को नकार रहे हैं।
सैन्य अधिकारियों ने रावलपिंडी में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर देश के सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच मतभेद की खबर मीडिया में आने पर गंभीर चिंता जताई है। इससे जुड़ी एक खबर पिछले दिनों पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार डॉन में प्रकाशित भी हुई थी, जिसके बाद रिपोर्ट लिखने वाले पत्रकार को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी।
इस बारे में पाक सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर हुई एक अहम सुरक्षा बैठक की फर्जी एवं मनगढंत खबर देने पर अपनी गंभीर चिंता जताई और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन माना।
बता दें कि पाक सेना और वहां की सरकार के बीच हुई एक बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाक सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। नवाज का तर्क था कि ऐसा नहीं हुआ तो पाक अलग-थलग पड़ सकता है। यह जानकारी डॉन अखबार में प्रकाशि हो गई थी। सेना को शक है कि यह खबर प्रधानमंत्री ने ही लीक की है। डॉन ने अपनी खबर में कहा था कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को सेना के परोक्ष समर्थन को लेकर असैन्य सरकार एवं सैन्य प्रतिष्ठान के बीच तनातनी हुई थी।

Back to Top

Search