Comments Off on नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, कल संभालेंगे पदभार 1

नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, कल संभालेंगे पदभार

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने चिर-परिचित शैली में मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस बार उनकी जैकेट पर कमल की जगह तिरंगा लगा हुआ है। शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी कल औपचारिक रूप से आठ बजे पीएम कार्यालय जाकर पदभार संभालेंगे। नरेंद्र मोदी को मिलाकर आज कुल 46 मंत्रियों को कैबिनेट और राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।
कैबिनेट मंत्री:-मोदी के बाद कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एन वैंकेया नायडू, नितिन जयराम गडकरी, सदानंद गोड़ा, उमा भारती, डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला, गोपीनाथ राव मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका संजय गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजपति राजू, अनंत गंगाराम गीते, हरसिमरत कौर, नरेंद्र सिंह तौमर, जुएल ओरांव, राधामोहन सिंह, थावर चंद गहलौत, स्मृति इरानी, डॉक्टर हर्ष वर्धन ने शपथ ग्रहण की।
राज्य मंत्री, [स्वतंत्र प्रभार]:-एमओएस [राज्य मंत्री] स्वतंत्र प्रभार मंत्री के तौर पर जनरल वीके सिंह, इंद्रजीत सिंह राव, संतोष कुमार गंगवार, श्रीपाद नाइक, धर्मेद्र प्रधान, सरबानंद सोनवाल, श्रीप्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, निर्मला सीतारामन, जीएम सिद्धेश्वरा, मनोज सिन्हा, निहाल चंद, मनसुख भाई, संजीव बाल्यान, किशनपाल गुज्जर, किरण रिजीजू, पी राधाकृष्णन, उपेंद्र कुशवाहा, रावसाहब दानवे, सुदर्शन भगत, विष्णुदेव सहाय ने शपथ ली
इस समरोह में शामिल होने के लिए कई नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इनमें भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत भूटान, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं।
इसके अलावा समारोह में मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, स्मृति इरानी, अनंत कुमार, अमित शाह, सुषमा स्वराज, कलराज मिश्र भी पहुंचे चुके हैं। मुकेश अंबानी पूरे परिवार समेत उपस्थित है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी परिवार समेत शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी इस समारोह का गवाह बनने यहां पहुंचे हैं।
इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, आईके गुलजार, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भी पहुंचे थे। आज रात राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले तीस देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भोज देंगे। इस भोज में भाजपा के भी चार लोग शामिल होंगे।

Back to Top

Search