नरूला भाइयों ने केबीसी में जीते सात करोड़
कैरियर, खेल, ताज़ा समाचार, मनोरंजन, मुम्बई September 20, 2014 , by ख़बरें आप तकदिल्ली के नरूला भाइयों अचिन और सार्थक ने रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठवें संस्करण में सात करोड़ का महाजैकपॉट जीत लिया है। बॉलीवुड के महानायक और शो के एंकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। नरूला बंधुओं ने ये रकम शो के जोड़ी स्पेशल एपिसोड में जीती।
दोनों भाइयों ने चार लाइफ लाइनों की मदद से सभी 14 प्रश्नों के सही जवाब दिए। अचिन मार्केटिंग प्रबंधक हैं जबकि सार्थक छात्र हैं। अचिन पिछले दस साल से इस शो का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह फिंगर फर्स्ट कांटेस्ट में चयनित नहीं हो पाते थे। 14 साल से कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे 71 वर्षीय अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग और ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में ट्वीट करते हुए विजेता भाइयों की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘क्या अद्भुत क्षण है, क्या प्रतिभा और क्या अविश्वसनीय खेल..!’ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘केबीसी की खूबसूरती और उत्साह अपने चरम पर है! अद्भुत क्षण।’ शो के निर्माता सिद्धार्थ बसु ने कहा कि जैकपॉट की जीत आनंद का पल था। उन्होंने कहा, ‘शो की शुरुआत से हम इस पल का इंतजार कर रहे थे। हमें खुशी है कि अचिन और सार्थक ने अपने ज्ञान और बुद्धि से महाजैकपॉट जीत लिया।’ विजेता भाइयों को बधाई देते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गौरव सेठ ने इस पल को शानदार मौके की संज्ञा दी। दोनों भाइयों का जोड़ी स्पेशल एपिसोड के लिए चयन हुआ था। मई में जोड़ी स्पेशल एपिसोड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के कई संस्करणों में जोड़ी स्पेशल एपिसोड का आयोजन पहले भी हो चुका है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स