Comments Off on नतीजों से पहले बनने लगी गठबंधन की रणनीति,अब मायावती और अखिलेश से मिलेंगे नायडू 2

नतीजों से पहले बनने लगी गठबंधन की रणनीति,अब मायावती और अखिलेश से मिलेंगे नायडू

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, लोक सभा

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई यानी कल मतदान होगा. वहीं,चुनावी नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन इससे पहले ही विपक्षी राजनीतिक दलों ने महागठबंधन बनाने को लेकर कोशिशें तेज कर दी हैं. आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले विपक्षी नेताओं ने अगली सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू करते हुए इस कड़ी में तेदेपा (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं से मुलाकात की.
नायडू ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके साथ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने और एक संयुक्त विपक्षी गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुबह के नाश्ते पर भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी और डी राजा से भी मुलाकात की तथा उनसे एक साथ आने के लिए कहा. नायडू ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एलजेडी नेता शरद यादव से भी मुलाकात की. टीडीपी प्रमुख,तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी,AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं से कई दौर की चर्चा कर चुके हैं.
सूत्रों ने बताया कि उनके शाम को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिलने की संभावना है. एक सूत्र ने बताया कि नायडू ने लगातार सभी नेताओं से कहा कि बीजेपी को बाहर रखकर अगली सरकार बनाने के लिए हमें एक साथ आना चाहिए और मिलकर काम चाहिए. सूत्रों ने बताया कि नायडू ने गांधी से यह भी कहा कि अगर बीजेपी को पर्याप्त सीटें नहीं मिलती हैं और फिर भी सरकार बनाने का दावा करती है तो ऐसी स्थिति में रणनीति तैयार रखनी चाहिए.
नायडू की टीडीपी पूर्व में बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा रही है और उसने कुछ महीने पहले गठबंधन छोड़ दिया था. नायडू ने शुक्रवार को कहा था कि न केवल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) बल्कि भगवा पार्टी का विरोध करने वाले किसी भी दल का महागठबंधन में स्वागत है. विपक्षी दल अगली सरकार बनाने के लिए संयुक्त बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने पर जोर दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होने के बाद विभिन्न विपक्ष दलों के बीच चर्चा तेज हो सकती है.

Back to Top

Search