Comments Off on धान का एमएसपी 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा 4

धान का एमएसपी 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा

अर्थव्यवस्था, कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

सरकार ने धान की खेती को प्रोत्साहित करने के मकसद से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये बढ़ाकर 1,360 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है लेकिन कहा कि इससे मुद्रास्फीति नहीं बढ़ेगी।
दलहन के एमएसपी को भी 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने फसल वर्ष 2014.15 (जुलाई से जून) के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य :एमएसपी: को मंजूरी दी।
सीसीईए की बैठक के बाद कानून एवं दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि फसल वर्ष 2014.15 (जुलाई से जून) के लिए धान के एमएसपी को 50 रुपये बढ़ाकर 1,360 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।ग्रेड ए किस्म के लिए धान के एमएसपी को 55 रुपये बढ़ाकर 1,400 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। धान एक प्रमुख खरीफ फसल है जिसकी बुवाई जून में मानसून की शुरुआत के साथ की जाती है।
यह पूछने पर कि क्या धान के एमएसपी में वृद्धि के कारण कीमतों में तेजी आयेगी, प्रसाद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एमएसपी का कोई सीधा संबंध मुद्रास्फीति से होता है। हम मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय कर रहे हैं।

Back to Top

Search