Comments Off on धवन-विराट की सेंचुरी बेकार, चौथा वनडे टीम इंडिया ने 25 रनों से गंवाया 0

धवन-विराट की सेंचुरी बेकार, चौथा वनडे टीम इंडिया ने 25 रनों से गंवाया

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

विराट कोहली और शिखर धवन के शतकों के बावजूद भारतीय टीम चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के करीब पहुंचकर 25 रन से हार गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।आरोप फिंच के शानदार शतक और डेविड वार्नर के 93 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 348 रन बनाए। जवाब में भारत का स्कोर एक समय 38वें ओवर एक विकेट पर 277 रन था लेकिन इसके बाद उसने आखिरी नौ विकेट सिर्फ 46 रन के भीतर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 10 ओवर में 68 रन देकर पांच विकेट लिए।
कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 212 रन जोड़कर जीत का मार्ग प्रशस्त किया था लेकिन निर्णायक मौके पर दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हो गए। कोहली ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए जो उनका 25वां वनडे शतक है। वहीं धवन ने लंबे अर्से बाद शतकीय पारी खेलते हुए 113 गेंद में 126 रन बनाए। इसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे।
भारत को रोहित शर्मा ने आक्रामक शुरुआत दी जिन्होंने धवन के साथ पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 65 रन जोड़े। केन रिचर्ड्सन ने रोहित को विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित ने 25 गेंद में 41 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे।
इसके बाद धवन और कोहली ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया। ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच के जरिये ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली जीत का स्वाद चखेगा लेकिन जान हेस्टिंग्स ने 38वें ओवर में धवन को जार्ज बेली के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा।खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी खाता भी नहीं खोल सके और अगले ही ओवर में हेस्टिंग्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। भारत को सबसे करारा झटका 40वें ओवर में लगा जब खुलकर खेल रहे कोहली अपना विकेट रिचर्ड्सन को गंवा बैठे जबकि स्मिथ ने शानदार कैच लपका। इसी विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया।चोटिल अजिंक्य रहाणे हाथ में चार टांकों के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन दो रन बनाकर रिचर्ड्सन का अगला शिकार हुए। गुरकीरत सिंह (5) और ऋषि धवन (9) जैसे नए खिलाड़ियों से दबाव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की उम्मीद थी लेकिन दोनों नाकाम रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत देते हुए फिंच और आरोन ने पहले विकेट के लिए 187 रन जोड़े जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 51 और ग्लेन मैक्सवेल ने 41 रन का योगदान दिया। फिंच ने 107 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 107 रन बनाए जो उनका सातवां वनडे शतक है। वहीं वार्नर ने 92 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। यह उनका 13वां वनडे अर्धशतक था। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना।
मेजबान टीम ने दो बदलाव करते हुए वार्नर और नाथन लियोन को टीम में शामिल किया। वहीं भारतीय टीम में बरिंदर सरन की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया। आर अश्विन इस मैच में भी टीम से बाहर रहे।फिंच और आरोन ने खुलकर खेलते हुए उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर आसानी से रन बनाए। पर्थ वनडे के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर ने नई गेंद संभाली लेकिन कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।
वार्नर ने भुवनेश्वर के चौथे ओवर में तीन चौके जड़े और एक ओवर बाद यादव का भी यही हाल किया। ऑस्ट्रेलिया के 50 रन सातवें ओवर में बने जिसमें नौ चौके शामिल थे। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने 44 रन देकर सात और यादव ने तीन विकेट लिए।
वार्नर ने अपना अर्धशतक 14वें ओवर में 46 गेंदों पर पूरा किया जबकि फिंच ने 61 गेंद में पचासा पार किया। रविंद्र जडेजा को 17वें ओवर में गेंद सौंपी गई और उनके पहले ही ओवर में 15 रन बने। ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 17वें ओवर में बने। ऋषि धवन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 53 रन दिए।अजिंक्य रहाणे को 20वें ओवर में फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगी और वह लौटकर फील्डिंग को नहीं आए। उनके दाहिने हाथ में चार टांके आये हैं हालांकि वह बल्लेबाजी के लिये उतरे थे।
इससे पहले अंपायर रिचर्ड केटेलबरो को भी छठे ओवर में चोट लगी थी और उन्हें मेडिकल सहायता लेनी पड़ी। इसके बाद पाल विल्सल हेलमेट पहनकर मैदान पर जान वार्ड के साथ अंपायरिंग करने उतरे। इस बीच वार्नर और फिंच ने 26वें ओवर में 150 रन पूरे किए। ईशांत ने 30वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा जब उन्होंने वार्नर को बोल्ड किया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए मिशेल मार्श 42 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे छोर पर फिंच ने अपना शतक 34वें ओवर में 97 गेंद पर पूरा किया। इसके बाद वह जल्दी ही उमेश की गेंद पर ईशांत को कैच देकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40वें ओवर में दो विकेट पर 237 रन था। इसके बाद स्मिथ ने 29 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल ने 20 गेंद में 41 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। इस बीच में ऑस्ट्रेलिया ने मार्श, स्मिथ, जार्ज बेली (10) और जेम्स फाकनेर (7) के विकेट गंवा दिए।

Back to Top

Search