दो महीने में बरामद 91000 लीटर शराब और 3645 लोगों के गिरफ्तारी की
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार June 2, 2016 , by ख़बरें आप तकबिहार में गत एक अप्रैल से लागू शराबबंदी से लेकर अब तक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने करीब 54000 लीटर देशी शराब और 37000 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त की है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि विभाग द्वारा 54769.8 लीटर देशी शराब, 37670 लीटर विदेशी, 421.2 लीटर मसालेदार देशी, 5916 लीटर ताडी, 19427.4 लीटर स्प्रीट, 19312.6 लीटर चुलाई शराब, 752 क्विंटल जाबा महुआ और महुआ फूल 224.31 क्विंटल जब्त किया है.
उन्होंने बताया कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा शराब को लेकर कुल 34470 छापामारी की तथा 3859 मामले दर्ज करते हुए 3645 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. उल्लेखनीय है कि बिहार की नीतीश कुमार नीत महागठबंधन सरकार ने गत एक अप्रैल से शराबबंदी और गत पांच अप्रैल से पूर्णशराबबंदी लागू की थी. कुंवर ने बताया कि कैमूर और किशनगंज जिलों में शराब से लदे एक-एक ट्रक जब्त किए गए हैं तथा सीतामढी जिला के रीगा चीनी मिल के देशी बॉटलिंग प्लांट में विदेशी शराब बरामद की है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पडोसी राज्य झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है कि 3.2 किमी एवं 5 किमी के दायरे से कोई शराब की दुकान नहीं हो. उन्होंने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले उनके विभाग के 7 पदाधिकारी बर्खास्त किये गये हैं तीन अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक, दो सिपाही एवं एक चालक शामिल हैं. कुंवर ने बताया कि सभी जिलों में उत्पाद से जुडे मामलों की निगरानी के लिए कम से कम दो-दो अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है जबकि बडे जिलों में चार-चार वकीलों की व्यवस्था की गयी है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स