Comments Off on देश में 24.37 करोड़ से अधिक पैन आबंटित: आयकर विभाग 1

देश में 24.37 करोड़ से अधिक पैन आबंटित: आयकर विभाग

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

देश में अबतक 24.37 करोड़ स्थायी खाता संख्या (पैन) आबंटित किये गये हैं। ताजा आंकड़े में यह कहा गया है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में अबतक 24,37,96,693 पैन कार्ड आबंटित किये गये हैं।
इसके साथ विभाग ने आवेदनकर्ताओं को सुगमता से पैन कार्ड जारी जारी करने को लेकर विभिन्न इकाइयों की क्षमता में बढ़ोतरी की है। अधिकरी ने कहा, इस संख्या में हर दिन वद्धि हो रही है।
सरकार ने पिछले साल सभी सौदों के लिये पैन का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया। इसमें इस साल से दो लाख रुपये या उससे अधिक के आभूषण की खरीद तथा कुछ श्रेणी के आर्थिक सौदे शामिल हैं।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: का कहना है कि वित्तीय सौदों में पैन के उल्लेख से कर दायरा व्यापक होने की उम्मीद है। साथ ही इससे कालाधन पर अंकुश लगाने तथा नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

Back to Top

Search