Comments Off on देश की 585 कृषि मंडियों को बनाया जाएगा ई-मंडियां 0

देश की 585 कृषि मंडियों को बनाया जाएगा ई-मंडियां

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री मोहन भाई कुडारिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने किसानों की उपज को ऑन लाइन बिक्री के लिए देश की सभी कृषि मंडियों को ई- मंडी के रुप में विकसित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी हैं।
कुडारिया ने बताया कि सरकार ने इसके लिए देश की 585 कृषि मंडियों को 30- 30 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है और 254 मंडियों को यह राशि जारी भी कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे एक और जहां कालाबाजारी से छुटकारा मिलेगा वहीं किसान अपनी उपज घर बैठे कहीं भी बेच सकेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ष देश में किसानों को 72 हजार करोड रुपयें यूरिया खाद की सब्सिडी के रुप में दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब सब्सिडी वाला यूरिया खाद के रंग को बदल रही है जिससे उसको कालाबाजार में नहीं बेचा जा सकेगा।

Back to Top

Search