Comments Off on देवरिया जेल में सीसीटीवी फुटेज डिलीट मिली,जांच कमेटी गठित 1

देवरिया जेल में सीसीटीवी फुटेज डिलीट मिली,जांच कमेटी गठित

अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

अतीक अहमद के इशारे पर लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण कर जिला कारागार में पिटाई के मामले को लेकर रविवार की रात जिला प्रशासन ने जेल में बड़ी कार्रवाई की। डीएम अमित किशोर व एसपी एन कोलांची के नेतृत्व में करीब पांच सौ सुरक्षाकर्मियों ने जेल में छापा मारा। करीब ढाई घंटे तक चली कार्रवाई में अतीक की बैरक समेत जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।
उसकी बैरक में खाने-पीने की काफी चीजें मिली हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। उधर,जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है। कुछ फुटेज डिलीट की गई हैं। डीएम ने जेल प्रशासन की भूमिका से लगायत पूरे प्रकरण के लिए एडीएम प्रशासन की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। रात करीब साढ़े आठ बजे दर्जनों गाड़ियों का काफिला जिला कारागार पर पहुंचा।
इन गाड़ियों में डीएम,एसपी के अलावा सभी सर्किल के सीओ और एसडीएम सदर समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी थे। इनके साथ ही 30 गाड़ियों से करीब पांच सौ सुरक्षाकर्मी भी पहुंचे। इसमें डेढ़ दर्जन थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी शामिल थे। अधिकारियों ने एक साथ पूरे जेल पर धावा बोला। अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल के अधिकारियों के साथ ही बंदियों के बीच हड़कंप मच गया।
अधिकारियों ने अतीक अहमद की बैरक नंबर सात के साथ ही पूरी जेल का कोना-कोना खंगाला। बताया जा रहा है कि अतीक की बैरक से काफी सामान मिले हैं। प्रशासन का कहना है कि खाने-पीने की चीजें जब्त की गई है। मुलाकातियों के रिकॉर्ड और सीसीटीवी की जांच में भी छेड़छाड़ मिलने की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी में काफी फुटेज डिलीट की गई है।
चार सदस्यीय टीम जांचेगी जेल प्रशासन की भूमिका
डीएम अमित किशोर ने पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम प्रशासन राकेश पटेल की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम गठित की है। टीम में एसडीएम सदर रामकेश यादव,सीओ सिटी वरुण मिश्र और एनआईसी के डीआईओ कृष्णानंद यादव को शामिल किया गया है। टीम सीसीटीवी फुटेज डिलीट किए जाने के मामले में जेल प्रशासन की भूमिका की भी जांच करेगी।
बेहद गोपनीय तरीके से हुई छापेमारी
छापेमारी की कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई। सथी थानों को वायरलेस सेट से 10 पुलिसकर्मियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचने को कहा गाया। इसके साथ ही अधिकारियों को भी बुला लिया गया। जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद रवानगी के समय सभी को छापेमारी की जानकारी दी गई। पूरी कार्रवाई के दौरान डीएम अमित किशोर और एसपी एन कोलांची जेल में मुस्तैद रहे।
देवरिया के डीएम अमित किशोर का कहना है कि जेल में औचक निरीक्षण किया गया। जहां सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है। इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है,जो सोमवार तक रिपोर्ट देगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शासन ने एडीजी जेल से रिपोर्ट मांगी
प्रमुख सचिव गृह एवं जेल अरविन्द कुमार ने कहा कि अतीक अहमद प्रकरण में एडीजी जेल से रिपोर्ट मांगी गई है,ताकि देवरिया जेल में हुई चूक के मामले में जिम्मेदारी तय की जा सके। सोमवार को रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में लखनऊ के कृष्णागर थाने में मुकदमा दर्ज है,जिसमें नामजद 4 लोगों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to Top

Search