देवगौड़ा और कांग्रेस ने लालू को फंसाया : जगन्नाथ मिश्रा
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार December 27, 2017 , by ख़बरें आप तकबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने आज चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. चारा घोटाला मामले में लालू को जेल भेजे जाने एवं खुद को बरी किये जाने के कोर्ट के फैसले पर अपनी राय जाहिर करते हुए जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि इस मामले में भाजपा पर आरोप लगाया जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में केस दर्ज किये जाने के समय केंद्र में एचडी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल की सरकार थी.
पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा ने आज यह बातें एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने चारा घोटाला मामले में लालू को दोषी ठहराये जाने को लेकर राजद नेताओं की ओर से भाजपा पर आरोप लगाये जाने को गलत ठहराया. जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि चारा घोटाला से मेरा कोई लेना देना नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे सीताराम केसरी पसंद नहीं करते थे, इसलिए उनके इशारे पर सीबीआई ने उन्हें फंसाया. इसका असर यह हुआ कि उत्तर भारत में कांग्रेस का सफाया हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम देवगौड़ा के इशारे पर लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में फंसाया गया.
बिहार में महागठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद से कांग्रेस में उपजे विवाद को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि राजद को बिहार में समर्थन देना कांग्रेस की बड़ी भूल थी.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स