Comments Off on दुमका में नक्सली हिंसा, सात की मौत 0

दुमका में नक्सली हिंसा, सात की मौत

अपराध, चुनाव, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, राज्य, लोक सभा

मतदान के बाद दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के असना एवं सरसाजोल के बीच बहनेवाली द्वारका नदी पर स्थित पुल को नक्सलियों द्वारा उड़ाने एवं जामकांदर व असना की पोलिंग पार्टी को रोक कर रखने की खबर है।
यहां पुलिस एवं नक्सलियों के बीच गोलबारी में सात लोगों की मौत की अपुष्ट खबर है। इलाका दुरुह है और वहां आवागमन का साधन नहीं है। पुलिस टीम को अभी तक सहायता भी नहीं पहुंच सकी है। आरंभ में दो लोगों के घायल होने की खबर थी। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। घायलों में थ्रर्ड पोलिंग आफिसर नईमुद्दीन अंसारी एवं एक सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। घायलों को दुमका सदर अस्पाताल लाया जा रहा है। वहां स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।
सूचना है कि पुलिया पर जब नक्सालियों ने धमाका कराया, उस वक्त ही बस वहां से गुजर रही थी। आइजी दुमका उमेश कुमार सिंह के अनुसार बस आंशिक रूप से विस्फोट की चपेट में आई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेज दिया गया है। कुछ घायलों को स्थानीय स्कूल तक लाया गया है।

Back to Top

Search