दीपों का अदभुत नजारा,गायत्री ज्ञान महायज्ञ में
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार February 6, 2017 , by ख़बरें आप तकदीपों का अदभुत नजारा, जिधर देखो दिये ही दिये, अंधेरे को दूर करती प्रकाश, एक साथ हजारों दीपक जब गायत्री शक्तिपीठ में जब जले, तो ऐसा लगा कि समस्त दीपों का प्रकाश मां गायत्री को प्रकाशमान नहीं बल्कि सारे जगत को प्रकाशित कर रहा हो.
रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू एरिया मुह्ल्ले में स्थापित गायत्री मंदिर परिसर में गायत्री ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दीप महायज्ञ में दीपक जलाने वालों की संख्या कई हजारों में रही. मंदिर परिसर का प्रत्येक स्थान यहां तक कि कोने-कोने में दीपक जलाये गये. लोग आते रहे, जाते भी रहे, दीपक को जलाते रहे, मां गायत्री का आशीर्वाद लेते रहे, प्रवचन का आनंद लेते रहे. आयोजकों के भव्य अनुशासन से यज्ञ की शोभा और बढ़ रही थी. यज्ञ में शामिल होने वालों में सासाराम शहर के सभी इलाकों यहां तक कि आसपास के कई गांवों से गायत्री परिवार से जुड़े लोग आये.
सामूहिक प्रयास से आयोजन की भव्यता देखते बन रही थी. गायत्री ज्ञान महायज्ञ का सोमवार को तीसरा दिन था. मंगलवार को हवन और संकल्प के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति हो जायेगी. विदित हो कि हरिद्वार में स्थापित गायत्री शक्तिपीठ, शांतिकुंज के बाद सासाराम का गायत्री मंदिर सर्वाधिक मान्यता प्राप्त, प्रमाणित शक्तिपीठों में से एक है. यहां प्रति दो वर्ष पर विशाल महायज्ञ का आयोजन बड़े भक्तिमय माहौल में होने की परंपरा रही है. इस बार 24 कुंडीय ज्ञान महायज्ञ में करीब पांच हजार से अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता दिखायी. बच्चे, बूढ़े, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा ली. महायज्ञ के आयोजन में राजकुमारी चौहान, महंत जी, राम कृपाल जी, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश सिंह, पार्षद अतेंद्र सिंह, मुन्ना जी समेत कई लोगों का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के कई अन्य गण्मान्य लोगों का अहम योगदान रहा.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स