Comments Off on दीपिका ने मिटाई रणबीर के प्यार की आखिरी निशानी! 2

दीपिका ने मिटाई रणबीर के प्यार की आखिरी निशानी!

आधीआबादी, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

लगता है दीपिका पादुकोण ने दिल से अपने पुराने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को बिल्कुल भूला दिया है। ये बात तब ज्यादा साबित हुई जब दीपिका ने अपनी गर्दन से आरके के नाम पर बनवाया हुआ टैटू हटा दिया।
जी हां सूत्र बताते हैं कि ये कमाल महंगी मेकअप क्रीम या एडिटिंग का है। जिसकी वजह से दीपिका की गर्दन से वो पुराना टैटू गायब हो गया है। दरअसल, दीपिका इन दिनों एक विज्ञापन को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस कोल ड्रिंक के विज्ञापन में दीपिका पूछती हैं कि लोग क्यों उनकी गर्दन की तरफ इतना ध्यान से देख रहे हैं? और वाकई जब उनकी गर्दन पर नजर जाती है तो आश्चर्य होता है।
इस ऐड को अनुराग कश्यप ने बनाया है। ये दावा करते हैं कि दीपिका के गर्दन में ऐसा कोई टैटू था ही नहीं। रणबीर कपूर अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट को लेकर व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि जब दीपिका और रणबीर रिश्ते में थे, उस वक्त दीपिका ने रणबीर की प्यार की निशानी के तौर पर ये टैटू बनवाया था।

Back to Top

Search