Comments Off on दीपक कुमार होंगे बिहार के मुख्य सचिव, अंजनी कुमार सिंह की लेंगे जगह 4

दीपक कुमार होंगे बिहार के मुख्य सचिव, अंजनी कुमार सिंह की लेंगे जगह

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

आईएएस अधिकारी दीपक कुमार बिहार के नये मुख्य सचिव होंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने दीपक कुमार के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. वैसे अंजनी कुमार सिंह को 28 फरवरी को ही रिटायर होना था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार दिया. हालांकि मुख्य सचिव के दौर में कई अधिकारियों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अंतिम मुहर दीपक कुमार के नाम पर ही लगी.
जानकारी के अनुसार वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के 31 मई को रिटायर करने के बाद उनकी जगह आईएएस अधिकारी दीपक कुमार लेंगे. दीपक कुमार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चैयरमैन और 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे फरवरी 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे. बताया जाता है​ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हुई भेंट के बाद केंद्र दीपक कुमार की सेवा बिहार को लौटाने के लिए तैयार हो गया था. अब ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें NHAI की सेवा से मुक्त कर दिया गया है.
बताया जाता है​ कि एनएचएआई के चेयरमैन का दायित्व संभालने से पूर्व दीपक कुमार नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कार्मिक जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व भी संभाल चुके हैं. इससे पूर्व वे केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के भी पीएस रह चुके हैं. बता दें कि सीनियरिटी में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के बाद 1982 बैच के शिशिर सिन्हा का नंबर था, पर रिटायरमेंट के तीन महीना पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया.
सूत्रों की मानें तो 82 बैच के आईएएस नवीन वर्मा, रश्मि वर्मा व रमेश अभिषेक, 83 बैच के अमरजीत सिन्हा, सीके मिश्रा व सुनील कुमार सिंह भी दीपक कुमार से ऊपर हैं. लेकिन इनमें से सुनील कुमार सिंह को छोड़कर बाकी के सभी अधिकारी सेंट्रल डिप्यूटेशन पर हैं. सीके मिश्र बिहार लौटना नहीं चाहते हैं और अन्य का कार्यकाल कम दिनों का है. ऐसे में दीपक कुमार के नाम पर अंतिम मुहर लग गयी है.

Back to Top

Search