Comments Off on दिल्ली पुलिस कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेगी-दिल्ली पुलिस कमिश्नर 0

दिल्ली पुलिस कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेगी-दिल्ली पुलिस कमिश्नर

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

जेएनयू विवाद व पटियाला हाउस कोर्ट में लगातार मारपीट के मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने रवैये में नरमी के संकेत दिये हैं. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज कहा कि अब दिल्ली पुलिस कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि हम उसे क्लिन चीट नहीं दे रहे हैं. साथ ही कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस कन्हैया की एक अपील सार्वजनिक करेंगे. घोषणा के अनुरूप कुछ देर बाद बस्सी ने उसे अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर एक युवा ऐसा करना चाहता है तो मैं समझता हूं कि उसे यह मौका दिया जाना चाहिए.
बस्सी ने कहा कि कन्हैया के साथ पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट नहीं, बल्कि धक्का मुक्की की गयी है. कन्हैया ने अपनी अपील में लिखा है कि मेरा नाम कन्हैया कुमार है और मेरी माता का नाम मीना देवी व पिता का नाम जयशंकर सिंह है. मैं ग्राम पोस्ट बीहट, टोला मसनपुर, थाना बरौनी, जिला बेगूसराय, बिहार का रहने वाला हूं. कन्हैया ने लिखा है कि जेएनयू कैंपस में कुछ असंवैधानिक नारे लगाये. उसने लिखा है कि मैं अपनी संवैधानिक प्रतिबद्धता के साथ उनका समर्थन नहीं करता हूं. आप सबसे अपील करता हूं कि शांति भंग नहीं करें और विश्वविद्यालय में शांति बनाये रखें.

Back to Top

Search