

दिल्ली के अकबर रोड के साइनबोर्ड पर चिपकाया गया ‘महाराणा प्रताप मार्ग’ का पोस्टर
आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 9, 2018 , by ख़बरें आप तकराजधानी में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर बुधवार को एक पोस्टर चिपका पाया गया जिसमें ‘महाराणा प्रताप मार्ग’ लिखा हुआ था. इसी मार्ग पर कई केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आवास तथा कांग्रेस का मुख्यालय है. यह क्षेत्र नयी दिल्ली नगर निगम परिषद के अंतर्गत आता है.
एनडीएमसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘परिषद को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है तथा इस प्रकार के नाम परिवर्तन को मंजूरी भी नहीं दी गयी है. साइनबोर्ड को विरूपित करना कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा है तथा पुलिस को आवश्यक कदम उठाने चाहिए.’ अभी तक किसी ने भी इस काम की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह काम ऐसे दिन सामने आया है, जबकि मेवाड़ के गौरव की बुधवार को जयंती है. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं है कि अकबर रोड के साइनबोर्ड को विरूपित किया गया हो. अकबर रोड के साइनबोर्ड को 2016 में भी विरूपित किया गया था और ‘महाराणा प्रताप मार्ग’ के पोस्टर लगाये गये थे. उस समय इस कृत्य की जिम्मेदारी दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने ली थी.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना के बारे में कहा, ‘हमारे गश्त कर्मियों ने पोस्टर देखा और उसे हटा दिया. हम एनडीएमसी की ओर से शिकायत की प्रतीक्षा कर रहे हैं तब हम इस मामले में प्रकरण दर्ज करेंगे. ‘ जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने शहरी विकास मंत्रालय को दो साल पहले लिखकर प्रस्ताव किया था कि अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड कर दिया जाना चाहिए. उस समय एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर ने कहा था कि वह इस मुद्दे को परिषद के समक्ष उठायेंगे, किंतु इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं किया गया.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स