दिन-दहाड़े एक 16 वर्षीय बच्चे का अपहरण
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार December 31, 2015 , by ख़बरें आप तकनव वर्ष की संध्या किशनगंज वासियों के लिए दिल दहला देने वाली रही. शहर के पश्चिम पाली चौक से साल का आखिरी दिन बिहार में अपराध की दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। किशनगंज के पश्चिमपाली निवासी हार्डवेयर व्यवसायी राम सोगारत राय के 16 वर्षीय बेटा सिद्धांत राय का अपहरण कर लिया गया। इसके अलावा सीतामढ़ी में एक निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक से 20 लाख की रंगदारी मांगने का भी मामला सामने आया है।
किशनगंज से खबर है कि पश्चिमपाली निवासी हार्डवेयर व्यवसायी राम सोगारत राय के 16 वर्षीय बेटा सिद्धांत राय का अपहरण कर लिया गया। उनसे 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने शक के आधार पर अपहृत के दो दोस्तों को पकड़ा है। छापेमारी जारी है। अपहृत छात्र इंटरमीडिएट का है। बुधवार की शाम से वह लापता था, गुरुवार सुबह फिरौती के लिए फोन आने के बाद घरवालों को अपहरण की जानकारी मिली।
वहीं सीतामढ़ी की बात करें तो यहां निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संतोष झा गिरोह का सदस्य बताते हुए एक अपराधी ने निजी निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक से 28 दिसम्बर को 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी। संबंधित सड़क निर्माण कंपनी के प्रबंधक विनय कुमार कुशवाहा ने इस मामले में सीतामढ़ी जिले बैरगनिया थाने में आज प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
कर लिया गया। अपहृत सिद्धांत राय को छोड़ने के बदले अपहरणकर्ता 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं।. लड़के के परिजनों का कहना है कि कल शाम सात बजे सिद्धांत घरवालों को पास के चौक से घूमकर आने की बात कहकर निकला था। जब काफी देर बाद नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाईल पर फोन लगाया जो स्वीच ऑफ था।
अभी घरवाले पेशो-पेश में ही थे कि सिद्धांत के मोबाईल से अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसे नहीं देने पर सिद्धांत को जान से मारने की बात कही गयी। घटना के सामने आते ही जिला पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी कर शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।.उधर एसपी का मानना है कि घटना बंगाल में घटित हुई है फिर भी पुलिस काम कर रही है और पुलिस का प्राईमरी काम यह है कि लड़के को रिकवर किया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस का मानना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला क्लीयर हो पाएगा।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स