Comments Off on दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला गुलजार को 5

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला गुलजार को

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बॉलीवुड, मनोरंजन

जाने माने गीतकार और फिल्म निर्देशक गुलजार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां संपन्न 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में 79 वर्षीय गुलजार जब भारतीय सिनेमा के इस सर्वोच्च सम्मान को लेने के लिए मंच की ओर बढे तो वहां मौजूद अतिथियों ने खडे हो कर उनके सम्मान में तालियां बजाईं. गुलजार के साथ उनकी बेटी मेघना आई थीं. पिता को सम्मानित होते देख मेघना भावुक हो उठीं.
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद गुलजार ने कहा अगर किसी का काम शब्दों से खेलना हो तो उसके जीवन में कभी कभार ऐसा भी होता है जब उसे आभार व्यक्त करने के लिए सही शब्द नहीं मिल पाते. गुलजार ने कहा सेना और फिल्म उद्योग….. यह दो जगहें ऐसी हैं जहां जाति, संप्रदाय और धर्म मायने नहीं रखते. पूरी ईमानदारी के साथ मैं कह सकता हूं कि फिल्म उद्योग से जुडे लोग बहुत अच्छे हैं. उनके धर्म निरपेक्ष स्वभाव के बारे में मैं शपथ ले सकता हूं. मैं बहुत आभारी हूं कि मैं उनका हिस्सा हूं और वह मेरे सहभागी हैं. पुरस्कार के तहत राष्ट्रपति ने गुलजार को एक स्वर्ण कमल वाला पदक, 10 लाख रुपये नगद और एक शॉल प्रदान की.
भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए यह सर्वोच्च प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले गुलजार 45 वें व्यक्ति हैं. गुलजार ने बीते दौर के बिमल राय से लेकर वर्तमान में मणि रत्नम तक, अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों को याद किया और उनका आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा मैं जिस जगह पर हूं, वहां तक अकेले पहुंचना असंभव था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बिमल राय और एस डी बर्मन जैसे गुरु मिले. अतीत की यादें हैं लेकिन उनमें रहना सही नहीं है. आपको समय के साथ बदलना होता है. गुलजार ने कहा कि आपके काम को मिली मान्यता और सराहना आपको आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती है.
सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गुलजार ने अपने इस सफर की शुरुआत 1963 में की थी जब उन्होंने बिमल राय की फिल्म बंदिनी के लिए गीत लिखे थे. फिल्म उद्योग के लगभग हर चर्चित नाम के साथ काम कर चुके गुलजार ने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा. गुलजार ने कई फिल्मों के लिए संवाद और पटकथा लिखी. फिल्म निर्माण की बात करें तो उन्होंने अंगूर, माचिस और हू तू तू जैसी फिल्में बनाईं.
उन्होंने कहा पुरस्कार आपके कार्य को भरोसा दिलाता है. पुरस्कार इसलिए दिया जाता है ताकि आप आगे और अच्छा काम करें. यह एक तरह से वह भरोसा है जो बताता है कि आपने क्या किया है. हालांकि उन्हें यह नहीं लगता कि यह पुरस्कार उन्हें देर से मिला है. गुलजार ने कहा लोग कहते रहे हैं कि जब मेरे पूरे बाल नदारद हो जाएंगे और सारे दांत टूट जाएंगे तब मुझे यह अवार्ड मिलेगा. लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है या शायद कुछ पहले हो लेकिन देर तो बिल्कुल नहीं है. निर्देशक के तौर पर गुलजार की अंतिम फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित हू तू तू थी. फिर वह फिल्म निर्माण की ओर दोबारा मुड गए. वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मिर्जा की पटकथा लिख रहे हैं. उन्होंने कहा मैंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के लिए पूरी पटकथा लिखी है और फिल्म का शीर्षक मिर्जा है. मैंने गीत भी लिखे हैं. फिल्म एक प्रेम कहानी है.

Back to Top

Search