Comments Off on दस रुपए बढ सकते हैं एलपीजी के दाम 5

दस रुपए बढ सकते हैं एलपीजी के दाम

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

मोदी सरकार का बजट के पहले रेल किराया बढाने के बाद रसोई गैस में भी हर माह प्रति सिलिंडर 10 रुपये बढाने का इरादा है. सरकार की डीजल की तरह रसोई गैस के दाम भी हर माह बढाने की योजना है. हालांकि लोगों को हर साल मिलने वाला 12 सिलेंडर दिया जाता रहेगा.
वर्तमान में एक सब्सिडीयुक्त सिलिंडर की कीमत लगभग 414 रुपए हैं जबकि इसका मार्केट प्राइस 905 रुपया है. अगर 10 रुपये हर माह एलपीजी के दाम बढाने का फैसला लिया जाता है तो इससे सरकार को 7000 करोड रुपये सब्सिडी घटाने में मदद मिलेगा.
इसको देखते हुए लगता है कि सरकार सबसे पहले फ्यूल नीति मे बदलाव करना चाहती है. ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान इराक संकट को देखते हुए सरकार तेल संकट की भावी संभावना को देखते हुए पहले ही रणनीति तैयार कर रही है.
गौरतलब है कि कल ही सरकार ने रेलवे यात्री भाडे में 14.2 फीसदी व माल भाडे में 6.5 फीसदी वृद्धि की है. और इसका विपक्ष सहित आम जनता ने भी विरोध किया है.

Back to Top

Search