Comments Off on दशहरा के पूर्व मिलेगा राज्यकर्मियों को वेतन 3

दशहरा के पूर्व मिलेगा राज्यकर्मियों को वेतन

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

सरकार सूबे के सभी राज्यकर्मियों को दशहरा व दुर्गापूजा के पहले ही वेतन का भुगतान करेगी. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस आशय के प्रस्ताव को मंगलवार को अपनी स्वीकृति दे दी. उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों व सभी राज्यकर्मियों को सितंबर माह का वेतन 21 से 23 सितंबर के बीच भुगतान कर दिया जायेगा.
हाइकोर्ट दुर्गा पूजा व गांधी जयंती के मौके पर 24 सितंबर से दो अक्तूबर तक बंद रहेगा. इसके मद्देनजर छुट्टी के पूर्व वेतन भुगतान का अनुरोध वित्त विभाग से किया गया था. वित्त विभाग के कर्मियों ने सितंबर के वेतन का भुगतान दुर्गा पूजा के पूर्व करने के लिए आवेदन दिया था.

Back to Top

Search