Comments Off on दलों ने बिहार में विकास और न्याय नहीं किया-ओवैसी 4

दलों ने बिहार में विकास और न्याय नहीं किया-ओवैसी

चुनाव, बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही एआईएमआईएम ने जहां महागठबंधन पर हमला बोला, वहीं बीजेपी गठबंधन से समझौते की बात नकार दी। पार्टी के नेता असदद्दुदीन ओवैसी का कहना है कि इन तीनों दलों का प्रदर्शन बहुत कमजोर है।
ओवैसी ने उनकी पार्टी को भाजपा द्वारा खड़ा किए जाने के आरोप को भी खारिज किया। उन्होंने भाजपा के साथ किसी भी तरह के गुप्त समझौते से इनकार किया।
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव में उतरने के निर्णय से कथित रूप से धर्मनिरपेक्ष खेमे में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार में विकास और न्याय नहीं किया है और उनका प्रदर्शन यह दर्शाता है कि सही मायनों में समृद्धि और न्याय नहीं हुआ है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलीमीन के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के सीमांचल क्षेत्र में सीटें जीतने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह कदम अपनी लोकप्रियता जांचने के लिए नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा कि हमने अपने आप को सीमांचल तक सीमित करने का निर्णय लिया है, हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि इस क्षेत्र की 24 सीटों में से हम कितने पर उतरेंगे।गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की सोच रहे बीजेपी गठबंधन और जनता परिवार को ओवैसी के चुनाव लड़ने के ऐलान ने पसोपेश में डाल दिया है। दोनों गठबंधनों खासकर जनता परिवार को मुस्‍लिम वोट के ओवैसी की ओर मुड़ने के खतरा सता रहा है।

Back to Top

Search