तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित क्षेत्रों की 91 संसदीय सीटों के लिए जमकर मतदान
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, चुनाव, छत्तीसगढ़, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, पंजाब, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, राज्य, लोक सभा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश April 10, 2014 , by ख़बरें आप तक देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 91 सीटों के लिए संपन्न हुए चुनाव में आज ज्यादातर क्षेत्रों में भारी मतदान हुआ. केरल में तीन बजे तक 54.24 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकडे के अनुसार दिल्ली में दिन में तीन बजे तक 52 फीसदी, जम्मू में 49.46 फीसदी और अंडमान निकोबार में 48.98 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ में दिन में तीन बजे तक 42.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया. यहां से रेल मंत्री पवन कुमार बंसल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं. उनके खिलाफ भाजपा की किरण खेर और आम आदमी पार्टी से गुल पनाग चुनावी मैदान में हैं.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर आज दोपहर तीन बजे तक 42.77 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में एक बजे तक 33.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. यहां दिन में तीन बजे तक 44.74 फीसदी मतदान हुआ. ओडिशा में 42.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
लक्षद्वीप में तीन बजे तक 41.39 फीसदी मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 38.91 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तीसरे चरण के चुनाव में आज 14 राज्यों की 92 सीटों पर 11 करोड मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन राज्यों में मतदान हो रहे हैं उनमें केरल (20 सीटें), महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा, उत्तरप्रदेश (सभी जगह 10-10 सीटें) मध्यप्रदेश (9 सीटें), दिल्ली (7 सीटें) और बिहार (6 सीटें) शामिल हैं.
दिल्ली चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न तीन बजे तक दिल्ली के 1.27 करोड पात्र मतदाताओं में से 52 फीसदी ने मतदान किया. ’’ उन्होंने बताया कि मतदान अबतक शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ हिस्सों से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गडबडी की खबरें आयी लेकिन मशीनें दुरुस्त कर दी गयीं. मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. वर्ष 2009 के पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 52.3 फीसदी मतदान रहा था जो 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बढकर 66 फीसदी हो गया. दिल्ली चुनाव आयोग ने इस लोकसभा चुनाव में 66 फीसदी के मतदान के आकंडे को पार करने का लक्ष्य निश्चित कर रखा है.
लोकसभा चुनाव को यहां आप के लिए अग्निपरीक्षा के रुप में देखा जा रहा है क्योंकि कथित तौर पर पार्टी के जनाधार में कमी आई है. भाजपा की ‘मोदी लहर’ का दावा है जबकि कांग्रेस का पुरजोर तरीके से कहना है कि गत दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में भारी हार के बाद वह अपना खोया जनाधार फिर जुटा रही है.
चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और कृष्णा तीरथ, भाजपा दिल्ली प्रमुख हर्ष वर्धन, कांग्रेस के अजय माकन, संदीप दीक्षित, राजमोहन गांधी, आशुतोष और भाजपा की मीनाक्षी लेखी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान शुरु हुआ. सुबह से ही लोगों की कतार मतदान केंद्रों में देखी जा रही है. चुनाव के तीसरे चरण में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर समेत 11 राज्यों की 91 सीटों के लिए करीब 11 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली में मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने सबसे पहले सात बजे वोट डालकर इस प्रकिया की शुरूआत की.
इसके बाद उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपना वोट डाला सोनिया के साथ अजय माकन, अरविंद सिंह लवली और हारुन यूसुफ भी मौजूद थे. माकन ने भी इस वोटिंग सेंटर पर मतदान किया. एक अनुमान के अनुसार दिल्ली में सुबह 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत, हरियाणा में 11 बजे तक 14 प्रतिशत और मेरठ में 23 प्रतिशत मतदान की खबर थी. यह सात अप्रैल को आरंभ हुए नौ चरणीय चुनाव का तीसरा चरण है. तीसरे चरण के मतदान में तीन केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल है.
चुनाव के तीसरे चरण में कुल 1418 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनमें लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, कमलनाथ, शशि थरुर( सभी कांग्रेस), रालोद के अजित सिंह, पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह और हर्षवर्धन (दोनों भाजपा) भी शामिल हैं.राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की 80 निर्वाचन सीटों में से 10 के लिए मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना, अलीगढ, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में भी मतदान हो रहा है.
इस चरण में चुनावी मैदान में उतर रहे मुख्य दावेदारों में रालोद में हाल में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा (बिजनौर), कांग्रेस उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री नगमा (मेरठ), कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर (गाजियाबाद), आप की शाजिया इल्मी (गाजियाबाद), भाजपा के वी के सिंह (गाजियाबाद), रालोद प्रमुख अजित सिंह (बागपत), भाजपा उम्मीदवार मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह (बागपत) और बसपा के उम्मीदवार कादिर राणा (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स