Comments Off on तीसरे चरण का प्रचार खत्म, 10 को मतदान 1

तीसरे चरण का प्रचार खत्म, 10 को मतदान

उत्तर प्रदेश, चुनाव, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, मध्य प्रदेश, राज्य, लोक सभा, हरियाणा

देश के 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार मंगलवार शाम खत्म हो गया। इन सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रैली और रोड-शो के जरिए अपनी ताकत झोंक दी।दिल्ली में प्रचार थमने से पहले मंगलवार को करीब 150 रोड-शो हुए। इसमें कई स्टार प्रचारकों ने अपने नेताओं के पक्ष में जनता से वोट मांदिल्ली के सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के तहत 31 हजार पुलिसकर्मी, चार हजार होमगार्ड और 40 सीआरपीएफ कंपनियां तैनात की गई हैं। चुनावों के दौरान कालाधन, अवैध शराब और आपराधिक तत्वों को रोकने के लिए 88 इंटर स्टेट नाके तैयार किए गए हैं।चुनाव आयोग ने दिल्ली व आसपास के राज्यों में काम करने वाले सरकारी व गैर सरकारी मतदाताओं को एक दिन की छुट्टी देने के निर्देश दिए हैं।
10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में तीसरे चरण के तहत होगी वोटिंग,91 सीटों पर मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला,07 सीटों पर दूसरे चरण के तहत पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में बुधवार को मतदान
07 सीटें दिल्ली की। यहां 1.27 करोड़ वोटर मत का प्रयोग करेंगे,10 सीटें हरियाणा की हैं। यहां 1.60 करोड़ मतदाता हैं,10 सीटें वेस्ट यूपी की, 1.69 हैं मतदाता इनमें गाजियाबाद, नोएडा सीट शामिल
इन 91 सीटों पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस को 51, एनडीए को 17, बसपा को छह, सपा को एक, लेफ्ट को चार, जबकि अन्य के खाते में 12 सीटें गई।आयोग के अनुसार जिन लोगों को अभी तक अपनी मतदाता पर्ची नहीं मिली है वे 1950 व 9211728082 पर एसएमएस कर पर्ची पा सकते,इस बार राशन कार्ड दिखाकर मतदाता वोटिंग के समय अपनी पहचान साबित नहीं कर पाएंगे। मतदाता को फोटो पहचानपत्र प्रस्तुत करना होगा।

Back to Top

Search