

तिहाड़ में कटी केजरीवाल की रात
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 22, 2014 , by ख़बरें आप तकतिहाड जेल के बाहर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को यहां भेजे जाने के बाद शाम को बडी संख्या में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पुलिस से उलझ गये. वरिष्ठ पार्टी नेता योगेंद्र यादव समेत अनेक आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने झडप के बाद हिरासत में ले लिया.
इससे पहले भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में केजरीवाल को पटियाला हाउस अदालत में हिरासत में लिये जाने के बाद आप के कार्यकर्ताओं को मोबाइल संदेश भेजे जाने लगे और तिहाड जेल के गेट नंबर 3 के बाहर इकट्ठा होने को कहा गया.
जैसे ही जेल के बाहर आप समर्थक जमा होने लगे, पुलिस ने उन्हें वहां से हटाना शुरु कर दिया. जेल के बाहर धारा 144 भी लागू कर दी गयी. आप नेता राखी बिडला, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह भी जेल के बाहर मौजूद थे और पार्टी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे थे.
सिंह ने कहा, ‘‘अगर भ्रष्ट व्यक्ति को भ्रष्ट कहना अपराध है तो हमें भी जेल भेज दो या फांसी पर लटका दो. यह तानाशाही है.’’ यादव ने लोगों को हटाने के पुलिस के कदम पर कहा, ‘‘हम कुछ गैरकानूनी काम नहीं कर रहे. जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वे अपने कमरों में बैठे हैं और मजे ले रहे हैं और जो भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है. यह किस तरह का न्याय है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पुलिस का मनमानापन है. महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए महिला पुलिस होनी चाहिए.’’ मौके पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है कहा कि उन्होंने मौके से महिला प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास नहीं किया.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स