Comments Off on डुप्लेसी की बेहतरीन बल्लेबाजी, हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर IPL2018 के फाइनल में चेन्नई 12

डुप्लेसी की बेहतरीन बल्लेबाजी, हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर IPL2018 के फाइनल में चेन्नई

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर IPL2018 के फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी ने ‘वन मैन आर्मी’ बनकर टीम को यादगार जीत दिलाई। हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की लेकिन के अंत में आकर फिसल गए।
चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था। फिर फाफु डु प्लेसी की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाफ डु प्लेसी ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली । उनके अलावा सुरेश रैना ने 22 रन बनाए।
उधर हैदराबाद के लिए राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा भुवनेश्नर कुमार को एक विकेट हासिल हुआ। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंद पर 43 रनों का पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 139 रन तक पहुंचाया। हैदराबाद के बल्लेबाज चेन्नई की घातक गेंजबाजी के सामने पस्त पड़ गए और 100 रन के पहले ही 6 खिलाड़ी आउट हो गए। ब्रैथवेट के 4 छक्के और एक चौके की मदद से हैदराबाद ने चेन्नई के सामने 140 लक्ष्य रखा।
हैदराबाद के लिए कालोर्स ब्रैथवेट के अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए। दीपक चहर, लुंगी नगिदी, शादूर्ल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी और कार्लोस ब्रैथवेट।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, फाफ डुप्लेसी, दीपक चहर, लुंगी नगिदी और शार्दुल ठाकुर।
– डुप्लेसी ने आखिरी ओवर की पहली बॉल मारा छक्का और चेन्नई की जीत। हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर चेन्नई IPL 2018 के फाइनल में पहुंची। डुप्लेसी 67 रन बनाकर नाबाद।
– 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने खुद कैच लेकर जडेजा को किया आउट
– 12वें ओवर में राशिद खान ने डाली शानदार स्पिन गेंद और ब्रावो को 7 रन पर स्लिप के हाथों कैच आउट करवाया। राशिद खान ने लिया दूसरा बड़ा विकेट।
– 10 ओवर का बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर हुआ- 50/4. जीतने के लिए 90 रनों की जरूरत
– 9वें ओवर में डुप्लेसी ने ब्रैथवेट की गेंद पर मारा छक्का।
– 8वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने किया धौनी को बोल्ड।
– 6 ओवर के बाद चेन्नई ने 3 विकेट खोकर बनाए 33 रन। क्रीज पर मौजूद डुप्लेसी और धौनी।
– पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने वॉटसन को शानदार बॉल पर शून्य पर कैच आउट करवाया।
– चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसी
– आखिरी ओवर में ब्रैथवेट ने मारे 20 रन। 20 ओवर खत्म होने के बाद हैदराबाद ने बनाए 139 रन।
– 18वें ओवर में ब्रैथवेट ने शार्दुल ठाकुर को मारे लगातार दो छक्के।
– 15 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर हैदराबाद ने बनाए 88 रन। भुवनेश्वर और ब्रैथवेट क्रीज पर मौजूद
– 15वां ओवर: ब्रावो की पांचवीं गेंद पर पठान ने मारा चौका। अगली गेंद पर ब्रावो ने शानदार कैच लेकर पठान को आउट किया। पठान ने बनाए 24 रन।
– शार्दुल ठाकुर के ओवर में यूसुफ पठान ने लगाया एक चौका।
– 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडे (8) ने जडेजा की बॉल पर उन्हें ही थमा दिया आसान कैच।
– 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर हुआ- 64/4। क्रीज पर मौजूद हैं यूसुफ पठान और मनीष पांडे।
– 7वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने चौथी बॉल पर शाकिब को धौनी के हाथों कैच आउट करवाया। शाकिब सिर्फ 12 रन पर आउट हुए।
– पावर प्ले में यानि 6 ओवर खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर हैदराबाद ने बनाए 47 रन।
– पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन (24) ने धौनी को थमा दिया आसान कैच। शार्दुल ठाकुर को मिला विकेट।
– चौथा ओवर: नगिडी की दूसरी बॉल पर गोस्वामी ने मारा चौका। पांचवीं गेंद पर लुंगी नगिडी ने खुद कैच लेकर गोस्वामी का विकेट चटकाया।
– तीसरे ओवर में विलियमसन ने गोस्वामी के गेंद पर लगाया चौका। एम एस धौनी ने मिस कर दिया गोस्वामी का आसान रन-आउट।
– पहला ओवर: मैच की पहली बॉल दीपक चाहर ने शिखर धवन को किया बोल्ड। ओवर की आखिरी तीन बॉल पर विलियमसन ने मारे तीन चौके।
– हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी

Back to Top

Search