Comments Off on डीयू छात्र संघ चुनाव मतदान संपन्न, परिणाम आज 2

डीयू छात्र संघ चुनाव मतदान संपन्न, परिणाम आज

चुनाव

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के सुबह के चरण में शुक्रवार को 35 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने मतदान किया और पिछले साल के कुल मतदान की तुलना में इसमें आठ प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है.मतदान का दूसरा चरण शाम सात बजे संपन्न हुआ जिसके आंकडे अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं. डूसू चुनावों के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डी एस रावत ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सुबह के चरण में 35.89 प्रतिशत विद्यार्थियों ने वोट डाले.
उन्होंने कहा, ‘‘सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज में सर्वाधिक मतदान हुआ जो 91 प्रतिशत दर्ज किया गया. सबसे कम मतदान रामजस कॉलेज में :13.34 प्रतिशत: रिकॉर्ड हुआ’ रावत ने कहा, ‘‘अरबिंदो कॉलेज में मामूली तकनीकी खामी का पता चला लेकिन कुछ मिनट में इसे सुधार लिया गया. दूसरे चरण में शाम तीन बजे से सात बजे तक सायंकालीन कॉलेजों के छात्रों का वोट प्रतिशत रात में घोषित किया जाएगा.’ मतगणना कल होगी जिसके बाद नतीजे घोषित किये जाएंगे.
चुनाव में एबीवीपी, आईसा और एनएसयूआई के 17 उम्मीदवारों में से छात्रसंघ प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा.कॉलेजों के बाहर लंबी कतारें लगी हुयी थी. विभिन्न उम्मीदवारों के बारे में छात्र बात करते हुए नजर आए कि कौन उनके लिए सबसे ज्यादा काम करेगा. उन्होंने सेल्फी भी ली.कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें गर्व है कि विश्वविद्यालय ने ‘‘उपरोक्त में से कोई नहीं ‘: नोटा : विकल्प शुरू किया है

Back to Top

Search