Comments Off on डिविलियर्स की तूफानी पारी, बेंगलूर चार विकेट से जीता 1

डिविलियर्स की तूफानी पारी, बेंगलूर चार विकेट से जीता

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल सात मैच में यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चार विकेट की जीत के साथ लगातार तीन हार के क्रम को तोड दिया.
हैदराबाद के 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम एक समय 15वें ओवर में 95 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन डिविलियर्स ने मिशेल स्टार्क (05) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 4 . 4 ओवर में 57 रन की साङोदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी. डिविलियर्स ने 41 गेंद में आठ छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 89 रन बनाए जिससे आरसीबी ने एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की.
करण शर्मा (17 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (16 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी भी हैदराबाद की टीम को हार से नहीं बचा सकी. हैदराबाद ने इससे पहले डेविड वार्नर (61) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 155 रन का स्कोर खडा किया था. बेंगलूर की छह मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि हैदराबाद की टीम को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पडा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलूर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही उसने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (03) और कप्तान विराट कोहली (00) के विकेट गंवा दिए. पार्थिव ने भुवनेश्वर की गेंद को विकेटों पर खेला जबकि कोहली ने विकेटकीपर नमन ओझा को कैच थमाया जिससे बेंगलूर का स्कोर दो विकेट पर छह रन हो गया.
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पर हालांकि दोहरे झटके का कोई असर नहीं पडा. उन्होंने डेल स्टेन पर दो चौक जडने के बाद इशांत शर्मा की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे. गेल के तूफान के बीच शिखर धवन ने गेंद करण को थमाई और इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए गेल को डीप मिड विकेट पर डेरेन सैमी के हाथों कैच करा दिया. करण ने इसके बाद आईपीएल में पदार्पण कर रहे रिली रोसोउ (14) को पगबाधा आउट करके आरसीबी को चौथा झटका दिया.
डिविलियर्स ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने पठान पर दो जबकि इशांत पर एक छक्का जडा. वह हालांकि इस बीच भाग्यशाली रहे जब पठान की गेंद पर करण प्वाइंट पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे. युवराज सिंह (14) ने भी करण पर छक्का जडा लेकिन इसी ओवर में इस लेग स्पिनर का तीसरा शिकार बने.
बेंगलूर की टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 59 रन की दरकार थी. डिविलियर्स ने 16वें ओवर में सैमी को निशाना बनाते हुए उन पर दो छक्कों और एक चौके से 19 रन बटोरे और इस दौरान सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
डिविलियर्स ने भुवनेश्वर के ओवर में भी दो चौके जडकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. टीम को अंतिम दो ओवर में 28 रन की जरुरत थी. ऐसे में डिविलियर्स ने 19वें ओवर में स्टेन पर तीन छक्के और एक चौके से 24 रन जुटाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. उन्होंने पठान पर चौका जडकर बेंगलूर की जीत सुनिश्चित की.
इससे पहले हैदराबाद के लिए वार्नर ने पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटने से पहले 49 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली. उन्होंने कप्तान शिखर धवन (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 जबकि नमन ओझा (15) के साथ पांचवें विकेट के लिए तीन ओवर में 34 रन भी जोडे.
खेल आईपीएल लीड बेंगलूर तीन अंतिम कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने 29 रन तक ही विरोधी टीम को दो झटके देकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. आरोन फिंच (13) ने अशोक डिंडा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जडा लेकिन मिशेल स्टार्क की बाउंसर को हुक करने की कोशिश में विकेटकीपर पार्थिव को कैच दे बैठे. डिंडा ने लोकेश राहुल (06) को स्लिप में गेल के हाथों कैच कराने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. कप्तान धवन और वार्नर ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन दोनों ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी.
धवन और वार्नर ने बीच बीच में कुछ चौके जडे लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. आरोन ने धवन को डीप मिडविकेट पर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराके वार्नर के साथ उनकी साङोदारी का अंत किया. धवन ने 36 गेंद में चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए. डेरेन सैमी (08) ने हर्षल पटेल पर लांग आफ पर छक्का जडा लेकिन इसी ओवर में धीमी गेंद को समझने से चूक गए और स्टार्क को कैच दे बैठे.
वार्नर ने 18वें ओवर में डिंडा पर दो छक्के जडे और इस दौरान 43 गेंद में मौजूदा टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. नमन ओझा (15) ने भी स्टार्क पर छक्का जडा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर आउट हो गए. स्टार्क ने पारी के अंतिम ओवर में वार्नर को बोल्ड किया. बेंगलूर की ओर से मिशेल स्टार्क ने 21 जबकि वरुण आरोन ने 33 रन देकर दो दो विकेट चटकाए.

Back to Top

Search