Comments Off on ठंड के सितम से पटना में जनजीवन प्रभावित,16 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के स्कूल 3

ठंड के सितम से पटना में जनजीवन प्रभावित,16 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के स्कूल

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने घना कोहरा व ठंड को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक बंद रखने का निर्देश दिया है. ठंड के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना के मद्देनजर डीएम ने उक्त निर्देश दिया है.
वहीं नौवीं से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह साढ़े बजे के बाद शुरू होगी. निर्देश सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह आदेश सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर सामान्य रूप से प्रभावी होंगी. जो स्कूल निर्देश को नहीं मानेंगे उनके प्रबंधन पर कार्रवाई की जायेगी. इससे पूर्व जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में चलने वाली एक से 8वीं तक की कक्षा को 13 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया था.

Back to Top

Search