Comments Off on ठंड का असर : पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद 12

ठंड का असर : पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार में की राजधानी पटना के तमाम स्कूलों को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिया है. पटना जिले के तमाम निजी व सरकारी स्कूलों में 10वीं तक की कक्षाएं 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रहेंगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अचानक दोबारा ठंड बढ़ी है और कुछ स्कूल अब तक खुले हुए हैं. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. डीएम ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को यह आदेश जारी कर इसपर तुरंत अमल करने का आदेश दिया है. डीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि यदि किसी स्कूल द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि पारा 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है. विभाग के मुताबिक हिमाचल के शिमला और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा. जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. आने वाले दो तीन दिनों में घना कोहरा जारी रहेगा. पछुवा हवा चलने का भी अनुमान है वहीं. शाम और रात में ठंड ज्यादा होगी.

Back to Top

Search