Comments Off on ज्योतिष से लेकर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान मानते हैं कि ताम्र जल के लाभ स्वास्थ्य पर सकारात्मक 4

ज्योतिष से लेकर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान मानते हैं कि ताम्र जल के लाभ स्वास्थ्य पर सकारात्मक

कृषि / पर्यावरण, स्पेशल रिपोर्ट

रात्रि में ताँबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रखकर व दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीने के कई फायदे हैं। ज्योतिष से लेकर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान मानते हैं कि ताम्र जल के लाभ स्वास्थ्य पर सकारात्मक पड़ता है।
ज्योतिष मे सूर्य गृह मजबूत होता है। व्यक्ति को पद-प्रतिष्ठा, वैभव, संपत्ति, पिता सुख, सरकार से लाभ व सकारात्मक विचारो मे वृद्धि होकर भाग्य भी मजबूत होता है और जिंदगी में सफलता प्राप्त होती है।
आयुर्वेद के अनुशार रात को ताँबे के पात्र में रखा जल ताँबे के गुणों से युक्त होकर लीवर या यकृत को स्वस्थ रखता है। ताम्र जल बैक्टीरिया से लड़ने मे भी सहायक है मुख्य रूप से ई.कोली और स.ऑरेयौस से | ई.कोली सामान्यतः छोटी आँत मे पाया जाता है। ज्यादातर यह हानि रहित होते है पर कुछ गंभीर बिमारी पैदा कर सकते जिसमे फूड प्वाइज़निंग प्रमुख है |
आधुनिक चिकित्सा भी मानता है कि ताम्र जल पेट कि बीमारियों से लड़ने मे सहायक होती है | गैस, पेट मे जलन, बदहजमी, और पेट कि आदि बिमारिया ताम्र जल के नियमित उपयोग से दूर हो सकती है | साथ साथ ये हृदय, त्वचा, जोड़ों के दर्द, रक्त हीनता और कर्क रोग से दूर रखने मे सहायक है | वैज्ञानिको ने ये भी पाया है कि ताँबा एक मुख्य खनिज पदार्थ है जो अवटुग्रन्थि (थायरायड ग्रंथि) को सुचारू रूप से कार्य करने मे सहायता करती है|

Back to Top

Search