जोकीहाट की जंग चरम पर.जदयू और राजद ने पूरी ताकत झोंक दी
आमने सामने, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा May 24, 2018 , by ख़बरें आप तकजोकीहाट की जंग अब पूरे चरम पर है. जदयू और राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जोकीहाट पहुंचे थे. जोकीहाट के जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम के पक्ष में उन्होंने सभा की. सभा में भाजपा व लोजपा के भी कई बड़े नेता शामिल रहे. नीतीश कुमार ने अररिया से जीते राजद सांसद सरफराज पर भी खूब बरसे. उन्होंने उदाहाट में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि जिन्हें हमने दो बार पार्टी से विधायक बनाया और वही भाग गये.
नीतीश कुमार ने सभा में अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा व एससी/एसटी मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी. पूर्व के वक्ताओं द्वारा उदाहाट को प्रखंड का दर्जा देने के नाम पर चुनाव आचार संहिता की वजह से उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने चुनावी भाषण शुरू करने से पहले लोगों को रमजान माह की मुबारकबाद दी. उन्होंने यह भी कहा कि मैं वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि दरबार में हाजिरी लगाने के लिए आया हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं पर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जब जदयू प्रत्याशी का नाम ही एक नंबर पर है, तो फिर भला उन्हें 2 नंबर पर आप कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि जोकीहाट में वर्ष 2005 से ही जदयू की सरकार है, तो फिर भला इस बार जनता उसे क्यों इग्नोर करेगी. जहां तक क्षेत्र के विकास की बात है तो दो बार जिसे जदयू ने जिताया, अब वही भाग जाए तो क्या कहेंगे. वे सत्ता के लोभ में भाग गये.
उन्होंने कहा कि हमारा आज भी यही सोच है कि न्याय के साथ हर क्षेत्र व समुदाय का विकास हो. जब उनकी सरकार बनी थी, तो सूबे का बजट ही 30 हजार करोड़ का रहता था. अब यह बजट 1 लाख 80 हजार करोड़ का हो गया है और यह बढ़ेगा ही. ऐसे में किसी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. काम करनेवालों को वोट दें या जुबानी बयान चलाने वालों को, यह आपको तय करना है. उन्होंने उदाहाट को प्रखंड बनाने की मांग पर कहा कि इसके लिए कमेटी बनायी गयी है. जल्द ही इस पर अमल किया जायेगा. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
कार्यक्रम को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी संबोधित किया. इनके अलावा विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, उर्जा व मद्य निषेध मंत्री विजेंद्र यादव, विधान पार्षद ललन श्राफ, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल, पप्पू अजीम, विधान पार्षद खालीद अनवर आदि ने भी संबोधित किया.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स