Comments Off on जेएनयू विवाद राष्ट्रपति दरबार पहुंचा, कन्हैया की जमानत पर सुनवाई आज 0

जेएनयू विवाद राष्ट्रपति दरबार पहुंचा, कन्हैया की जमानत पर सुनवाई आज

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

जेएनयू विवाद राष्ट्रपति दरबार तक पहुंच चुका है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रणब मुखर्जी से केंद्र के रवैये की शिकायत की।
इसके बाद राहुल ने कहा कि केंद्र छात्रों की अभिव्यक्ति का दमन कर रहा है। वहीं केजरीवाल ने कहा कि आखिर यह कौन तय करेगा कि राष्ट्र विरोधी कौन है? इस बीच राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के आरोपी डीयू के पूर्व लेक्चरर एसएआर गिलानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अपील की है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
पिटाई मामले में भाजपा विधायक ओपी शर्मा को गिरफ्तारी के 8 घंटे बाद जमानत मिली। दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने मारपीट मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
दिल्ली, बनारस, कोलकाता, बेंगलुरु, पटना, लखनऊ, गुजरात, केरल समेत देश में कई जगहों पर समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हुए। एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुईं।

Back to Top

Search