Comments Off on जुकरबर्ग के घर आयी नन्हीं परी, दान करेंगे 99 फीसद हिस्‍सेदारी,ये राशि बच्चों पर होगी खर्च 0

जुकरबर्ग के घर आयी नन्हीं परी, दान करेंगे 99 फीसद हिस्‍सेदारी,ये राशि बच्चों पर होगी खर्च

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपनी बेटी के जन्म के घोषणा की है जिसका नाम मैक्स रखा गया है।इसके साथ ही जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि वो अपनी ज्यादातर दौलत अपनी जिंदगी में ही दान कर देंगे ताकि अपनी बेटी के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकें।अपने फेसबुक पेज पर जुकरबर्ग ने लिखा कि वो और उनकी पत्नी प्रिसिला अपने जीवनकाल में ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देंगे। मौजूदा हिसाब से देखें तो ये रकम 45 अरब डॉलर होगी।उन्होंने कहा कि ऐसा करके वो सभी बच्चों के लिए दुनिया को बेहतर बनाने में अपनी तरफ से छोटा सा योगदान देंगे। बेटी के जन्म पर लिखे अपने पत्र को जुकरबर्ग ने इस तरह शुरू किया है, “तुम्हारी मां और मेरे पास उस उम्मीद को बयान करने के लिए शब्द नहीं है जो तुमने भविष्य के लिए हमें दी है।”
पत्र में कहा गया है कि तकनीक जुकरबर्ग दंपत्ति के लक्ष्य को हासिल करने में कितनी अहम है। जुकरबर्ग ने अपनी बेटी के लिए लिखा है, “तुम्हारी पीढ़ी के लिए सबसे बड़े अवसर सभी को इंटरनेट एक्सेस देने से पैदा होंगे। “जुकरबर्ग ने कहा कि वो जल्द ही दान के बारे में ब्यौरा जारी करेंगे।

Back to Top

Search