Comments Off on जायद की भिन्डी बरसात की फसल की तुलना में अधिक उत्पादन देती है 21

जायद की भिन्डी बरसात की फसल की तुलना में अधिक उत्पादन देती है

कृषि / पर्यावरण

जायद की भिन्डी बरसात की फसल की तुलना में अधिक उत्पादन देती है क्योंकि खुला मौसम, पर्याप्त प्रकाश सुलभ होता है। आप भिंडी लगायें निम्न जानकारी के साथ।
– जातियों में व्ही.आर. ओ.6, पद्मिनी संकर किस्म विजय, विशाल हा.6, विशाल हा.7, विशाल हा. 8, पूसा मखमली, पूसा सावनी, वर्षा उपहार, आजाद, क्रांति इत्यादि उपयुक्त हैं।
– लगाने का उपयुक्त समय फरवरी-मार्च का प्रथम सप्ताह बीज की मात्रा 15 से 20 किलो/हे. संकर किस्मों का 6 किलो बीज/पर्याप्त होगा।
– गोबर खाद 20-24 टन के साथ, 150 किलो डीएपी तथा 60 किलो यूरिया/हे., 25 किलो यूरिया टापड्रेसिंग के लिये जो बुआई के 25 दिनों बाद दिया जाये। 375 किलो सिंगल सुपर फॉस्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से दिया जाये।

Back to Top

Search