Comments Off on जापान में भारत के नये राजदूत होंगे सुजन चिनॉय 0

जापान में भारत के नये राजदूत होंगे सुजन चिनॉय

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

वरिष्ठ राजनयिक सुजन आर चिनॉय को जापान में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है जो दीपा गोपालन वाधवा का स्थान लेंगे।चिनॉय 1981 बैच भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं जो वर्तमान में मैक्सिको में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त हैं।विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपना नया कार्यभार जल्द ही संभालेंगे।
अगस्त 2012 में मैक्सिको में भारत का राजदूत बनने से पहले चिनॉय प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में अतिरिक्त सचिव थे जहां वह सामरिक नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों को देख रहे थे।

Back to Top

Search