जानें कैसे होगी आपके मतों की गिनती
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, महानगर, राज्य, लोक सभा May 15, 2014 , by ख़बरें आप तकअगली सरकार के गठन का फैसला करने के लिए नौ चरणीय लोकसभा चुनावों में पडे मतों की कल गणना की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने कहा कि 989 मतगणना केंद्रों पर गणना का काम शाम 5 बजे तक पूरा हो जाएगा और रुझान सुबह 11 बजे तक उपलब्ध हो जाएंगे.
16वीं लोकसभा चुनावों के बड़ खिलाड़ी कौन होने वाले हैं, इसके बारे में एक निर्णायक तस्वीर दोपहर तक सामने आ जाएगी. शीर्ष नेताओं नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत लगभग 8000 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं. भारतीय इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरेगी.
मतों की गणना सुबह 8 बजे शुरु होगी और डाक के जरिए पडे मतों की गणना की जाएगी. निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गणना प्रक्रिया शुरु होगी. इवीएम को वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों और उम्मीदवारों के गणना एजेंटों की मौजूदगी में चालू किया जाता है और प्रत्येक मशीन से परिणाम हासिल करने के लिए रिजल्ट कमांड दी जाती है.
इन लोकसभा चुनावों में पहली बार उपरोक्त में से कोई भी नहीं या नोटा के विकल्प को इवीएम पर लाया गया है. उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जो लोग इस विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, उनकी गोपनीयता बरकरार रखी जाए.
नोटा बटन के इवीएम पर लगने से पहले मतदाताओं को मतदान केंद्र पर 49 ओ फॉर्म भरना पडता था और इसमें उनकी पहचान जाहिर होने का जोखिम रहता था. जिन केंद्रों पर पेपर ट्रायल ऑडिट का इस्तेमाल हुआ है, वहां गणना एजेंट ड्रॉप बॉक्स में पडी पर्चियों की गणना करवा सकता है लेकिन अंतिम गणना निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही की जाएगी.
सभी चरणों में चुनाव मोटे तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हो गए. हालांकि माओवादियों द्वारा अंजाम दी गई कुछ घटनाएं और कुछ चुनावी हिंसा भी देखने में आई. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान (66.38 प्रतिशत) हुआ है.
इन चुनावों में लगभग 81.4 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह संख्या आम चुनावों के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है. एक बार नतीजे घोषित हो जाने पर विजेता उम्मीदवारों के नाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे. राजपत्र अधिसूचना के साथ अगली लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स